Jharkhand News : शिक्षा मंत्री की स्थिति गंभीर स्वास्थ्य में कोई सुधार नही…
1 min read
Jharkhand News : शिक्षा मंत्री की स्थिति गंभीर स्वास्थ्य में कोई सुधार नही…
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की गंभीर स्थिति में कोई सुधार नहीं है, बल्कि संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मेडिका अस्पताल में जांच के दौरान उनके फेफड़े में संक्रमण देखा गया है। कोविड के बाद सेवियर निमोनिया से ग्रसित मंत्री जगरनाथ महतो अब फेफड़े के संक्रमण के भी चपेट में आ गए हैं।
यह भी पढ़े…Politics News : बिचौलियों से आजाद होता देख कांग्रेस का नेतृत्व तिलमिला उठा – स्मृति…
चिकित्सकों के अनुसार, करीब 80 फीसद संक्रमण उन्हें फेफड़े में फैल चुका है। अस्पताल में एक्सरे जांच की गई, जिसके बाद संक्रमण का पता चला।इसी स्थिति की जांच के लिए संक्रमित मरीजों की एचआर सिटी जांच कराई जाती है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही शिक्षा मंत्री 100 प्रतिशत हाई फ्लो ऑक्सीजन और नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
जिस वजह से उनका एचआर सिटी नहीं किया जा रहा। जैसे ही स्थिति में थोड़ी सुधार होगी उनका जांच किया जाएगा। मेडिका अस्पताल में क्रिटिकल केयर के हेड डॉ विजय मिश्रा और उनकी टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है।