
Jharkhand News : गरीब और लाचार बच्चों के बीच शिक्षा दान JMM छात्र मोर्चा करेंगे…
NEWSTOWDAYJ : देवघर लॉक डाउन के चलते बच्चों और अविभावकों में शिक्षा को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।स्कूल और कॉलेज आदि सभी अभी वन्द हैं ऐसे में गरीब गुरवा के बच्चे आर्थिक आभाव में ट्यूशन भी नहीं पढ़ पा रहे हैं इन सभी चीजों को लेकर जेएमएम छात्र मोर्चा देवघर ने एक नई पहल की सुरुवात किया है।
जिसके तहत देवघर सत्संग कॉलेज में छात्र मोर्चा ने एक बैठक कर शिक्षा दान का शंकल्प लिया है ।वही इस सम्बंध में जिला अध्यक्ष विजय दास ने बताया की बैठक में यह निर्णय लिया गया है की छात्र मोर्चा सभी प्रखण्ड और वार्ड में हर सप्ताह के रविवार को शिक्षा दान करेगी।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : मुखिया ने दिखाई दबंगई , ASI से हुई हांथापाई , मूकदर्शक बने रहे लोग…
वही लोगों की मांग पर जरूरत के हिसाब से मुहल्लों में भी छात्र मोर्चा के कार्यकर्ता बच्चों को शिक्षा दान करेंगे इस शिक्षा दान में वर्ग 9 और दस के छात्रों की भी पढ़ाई की व्यवस्था रहेगी।वही बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों के अलावे अन्य सरकारी भवनों में बच्चों को बैठा कर पढ़ाने की व्यवस्था किया जाएगा।