Jharkhand News : पुलिस ने अबैध शराब भट्टी को छापेमारी कर किया नस्ट…
1 min read
Jharkhand News : पुलिस ने अबैध शराब भट्टी को छापेमारी कर किया नस्ट…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : वरीय पुलिश अधीक्षक के निर्देश पर मादक प्रदार्थ नशा खोरी के खिलाफ पोटका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रानी कुदर -लुयाडीह में अबैध शराब भट्टी को नष्ट किया ,इस दौरान 100 किलो जाबा महुआ को भी नष्ट किया ,बताया जा रहा है.
कि उत्पात विभाग और पोटका पुलिस द्वारा कई बार लुयाडीह और रानी कुदर क्षेत्र में शराब भट्टी के खिलाफ अब तक छापेमारी कर चुकी हैं, लेकिन अबैध शराब कारोबार करने वाले ब्यक्ति पुलिस के पकड़ से हमेसा दूर हो जाती हैं ,वहीं पोटका थाना प्रभारी रामदयाल उरांव ने कहा की अबैध शराब बेचने वाले को बनाने बाले के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।