
Jharkhand News : शांतिपूर्ण तरीके से हुई माँ काली की प्रतिमा विसर्जन…
NEWSTODAYJ : साहिबगंज।मां काली का प्रतिमा विसर्जन सोमवार की दोपहर से ही पूजा पंडालों के सदस्यों द्वारा सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पालन करते हुए विसर्जन किया इधर विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण बनाए रखने की जिम्मेदारी एसडीपीओ विजय आशीष कुजुर को दी गई थी।
इसको लेकर एसडीपीओ ने अपनी मौजूदगी में शहर के तमाम प्रतिमा विसर्जन को करवाया इस संबंध में एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार शहर के सभी पूजा पंडालों से प्रतिमा विसर्जन के लिए गंगा तट पर कराया गया एसपी के निर्देशानुसार सभी थाना अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से सुरक्षा दृष्टिकोण से तैनात दिखे।