Jharkhand News : पीडीएस दुकान की दरवाजा खटखटाते रहे C.O लेकिन बाहर नहीं निकला दुकानदार…
1 min read
Jharkhand News : पीडीएस दुकान की दरवाजा खटखटाते रहे C.O लेकिन बाहर नहीं निकला दुकानदार…
NEWSTODAYJ : बोकारो।सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने का मामला सामने आने पर वार्ड सदस्य ललित रजक के लिखित शिकायत पर मंगलवार को बेरमो अंचलाधिकारी मनोज कुमार जारंगडीह उत्तरी पंचायत के पीडीएस दुकान की जांच करने पहुंचे। सीओ साहब को आते देख अगल बगल के कुछ लाभुक जुट गए थे।
और सीओ साहब को उम्मीद भरी निगाहों से टकटकी लगाए देख रहे थे।लेकिन विडंबना यह देखने को मिला की सीओ मनोज कुमार ने काफी देर तक पीडीएस दुकान का दरवाजा खटखटाते रहे लेकिन पीडीएस दुकानदार बलवंत सिंह नहीं निकला और जांच पड़ताल नहीं हो सका।इस संदर्भ में सीओ मनोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जबतक जांच पड़ताल नहीं किया जायेगा तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।