
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : सरसों के बीज का किया गया वितरण , किसानों के प्रति कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही…
NEWSTODAYJ : गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत में क्रिया पहाड़ से पूरब की ओर योगिया नामक पीपल के पेड़ के समीप रविवार को किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया। बता दें कि पंचायत मुखिया प्रतिनिधि- लालेश्वर सिंह की अध्यक्षता में सरसों का वितरण सम्पन्न हुआ, जहां पंचायत सेवक- कृष्णा तिवारी, स्वयं सेवक- सुनन्द कुमार, ओमप्रकाश कुमार, कृषि मित्र- राजेश्वर प्रजापति व कृषि मित्र- राकेश कुमार के पिता- शिवशंकर चंद्रवंशी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : धरती आबा को शत शत नमन , भगवान बिरसा गरीबों के सच्चे मसीहा थे…
इस दौरान लालेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को सरसों का बीज निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब किसान खरीद कर सरसों नहीं बो पाते थे। अब किसानों को खरीदने की भी जरूरत नहीं है।
यह भी 0पढ़े…Bihar News : बिहार में नीतीशे कुमार कल होगी 11:30 बजे ताजपोशी:7वीं बार बनेंगे CM…
सरकार द्वारा किसानों के प्रति कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे किसानों को कोई दिक्कत न हो सके। सरसों का बीज पाने वालों में- विश्वनाथ चंद्रवंशी, सरीख तांतो, गुड्डू पासवान, बिनहु राम, दीपक कुमार, मुखदेव प्रजापति सहित अन्य भी कई किसानों का नाम शामिल है।