
Jharkhand News : मगध व अमरपाली सीसीएल के ग्रामीणों के पेेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई…
NEWSTODAYJ : चतरा का औद्योगिक नगर टंडवा में मगध व अमरपाली सीसीएल के ग्रामीणों के पेेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है। इसके तहत कुमडांग कला गांव में 2000 लीटर का आरओ प्लांट स्थापित किया है वहीं गांव के लोगों को अस्पताल के लिए एक एम्बुलेंस भी मुहैया कराया है। इतना ही नही सीसीएल ने क्षेत्र में 5 कुंआं, 11 डीप बोरिंग जो सौर ऊर्जा से संचालित होती है वो उपलब्ध कराये हैं। उक्त व्यवस्था हो जाने से ग्रामीणों के समक्ष अब पानी की समस्या नहीं रह गई है। वहीं स्कूल के लिए 52 सीट का एक स्कूल बस भी मुहैया कराया गया है।
ताकि बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत न हो।अमरपाली प्रोजेक्ट ऑफिसर ने बताया कि सीएसआर मद के माध्यम से हम लोगों ने ग्रामीणों को उपलब्ध कराकर पानी की समस्या दूर कर दी है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : धरती आबा को शत शत नमन , भगवान बिरसा गरीबों के सच्चे मसीहा थे…
उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस 24 घंटा मुफ्त सेवा उपलब्ध गांव के लोगों के लिए करवाया है। बच्चों के स्कूल जाने के लिए एक स्कूल बस उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के वजह से बस की परिचालन बंद है कई सड़कें बनवाई और नहर भी बनवाया उन्होंने बताया कि आगे भी गांव के उन्नति के लिए इस तरह का काम किया जाऐगा।