Jharkhand News : लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई ,उम्मीद है आज जमानत मिल जाएगाी…
1 min read
Jharkhand News : लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई ,उम्मीद है आज जमानत मिल जाएगाी…
NEWSTODAYJ रांची : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है।झारखंड हाईकोर्ट हाईकोर्ट के कॉज लिस्ट के 12 और 14 नंबर पर मामला सूचीबद्ध है।जानकारी के अनुसार, लालू यादव की जमानत याचिका पर जस्टिस अप्रेश सिंह की अदालत में सुनवाई होगी।बता दें कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू यादव साज काट रहे हैं।लालू यादव को इस मामले में सात वर्षों की सजा हुई है।वहीं, लालू यादव के अधिवक्ता ने जमानत के लिए सजा की आधी अवधी गुजर जाने का आधार बनाया है।
उनका कहना है कि लालू यादव ने सजा की आधी से अधिक अवधी सजा की काट ली है, ऐसे में राजद सुप्रीमो को बेल मिल जानी चाहिए।वहीं, झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स (RIMS) प्रबंधन और जेल प्रशासन से भी कई बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है। इधर, लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि पिछली बार सीबीआई (CBI) के वकील ने जो कोताही बरती थी, इस बार वो कोताही नहीं होगी, उम्मीद है आज जमानत मिल जाएगाी।इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, ‘महत्वपूर्ण सुनवाई है, सीबीआई ने आधार बनाया है, इस केस में लालू ने आधी सजा पूरी नहीं की है।आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा।