Jharkhand News : मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली की खंबे में जा टकराई एक की मौत एक घायल
1 min read
Views : 1234
NEWSTODAYJ : गढ़वा के चिनिया-रनपुरा सड़क में मसरा मोड़ के निकट बुधवार की रात बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई। इस घटना में चिनियां थाना क्षेत्र के चिखुरा पत्थर निवासी कृष्णा साव के 17 वर्षीय पुत्र रामू प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रामू के साथ बाइक पर बैठा एक अन्य युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल को इलाज के लिए उसके स्वजन गढ़वा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया
वहीं घटना की सूचना पा कर उक्त स्थल पर पहुंची चिनियां थाना पुलिस ने रामू के शव एवं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर रात में ही थाना लौट गई थी। पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा अस्पताल भेज दी तथा घटना की छानबीन में जुट गई है। वही घटना के बाद मृतक रामू के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।