Jharkhand News : चलती गाड़ी में गैंगरेप के बाद महिला को गाड़ी से बाहर फेंका अपराधी फरार
1 min read
NEWSTODAYJ : गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बंदवारा पंचायत से एक सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 4 लोगों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। सभी आरोपी बोलेरो में सवार थे। बोलेरो कार में ही घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला वहां पर अपने गंतव्य तक जाने के लिए गाड़ी का इंतज़ार कर रही थी और तब अपराधी वहां पहुंचे और लिफ्ट देने के बहाने से बैठाया ।
चलती गाड़ी में दुष्कर्म…..
बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। महिला अचेत अवस्था में सड़क किनारे पाई गई है। गांव वालों ने महिला को देखा तो थाना को इस बात की सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। महिला बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिली है।