Jharkhand News : झारखंड सीआईडी ने नया ड्रेस कोड लागू किया…
1 min read
Jharkhand News : झारखंड सीआईडी ने नया ड्रेस कोड लागू किया…
NEWSTODAYJ : रांची।पेशेवर तरीके से कार्यों को तेजी से बखूबी अंजाम देने के उद्देश्य से झारखंड सीआईडी ने मंगलवार को नया ड्रेस कोड लागू किया है।पहले की अपेक्षा अब झारखंड सीआईडी के अधिकारी से लेकर कर्मचारी एक ड्रेस में नजर आयेंगे।राज्य के डीजीपी एमवी राव और सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने नये ड्रेस कोड को जारी किये हैं।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : पुलिस ने कत्था बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया…
झारखंड सीआईडी के नये ड्रेस कोड में नीले रंग का जैकेट है।जैकेट के अागे के भाग में पाॅकेट के पास झारखंड पुलिस को लोगो है, वहीं पीछे की ओर झारखंड सीआईडी नजर आयेगा।अब इसको पहन कर झारखंड सीआईडी के अधिकारी व कर्मचारी स्मार्ट दिखेंगे।झारखंड सीआईडी के नया ड्रेस कोड लागू होने से अधिकारियों समेत कर्मचारियों में मनोवैज्ञानिक सोच के साथ पेशेवर तरीके से अपराध अनुसंधान को सहायता मिलेगा।वहीं, दूसरी ओर संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी को कर्तव्य निर्वहन में सहूलियत होगी।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : आजसू पार्टी और हिंदू परिषद के लोगों ने हेमंत सरकार का किया पुतला दहन…
बता दें कि झारखंड सीआईडी ने हाल के महीनों में राज्य के कई चर्चित मामलों की अनुसंधान में जुटी है।साथ ही सीबीआई की तर्ज पर अनुसंधान प्रक्रिया को विकसित करने पर भी जाेर दिया जा रहा है।इस कार्य में सीआईडी एडीजी अनिला पालटा अहम भूमिका में दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : छठ पर्व में नए आदेश पारित करें – डॉक्टर अजय कुमार…
झारखंड सीआईडी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपराध अनुसंधान के क्रम में जैसे- छापेमारी, तलाशी, गिरफ्तारी या अनुसंधान से संबंधित अन्य कार्यों के निर्वहन के दौरान जैकेट को पहनना अनिवार्य होगा।इससे जहां एक ओर लोग यह समझ पायेंगे कि अपराध अनुसंधान विभाग के पदाधिकारी द्वारा ही विधि सम्मत कार्य किया जा रहा है, वहीं कर्तव्य निर्वहण में सहूलियत भी मिलेगी।