
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : झरिया प्रखंड कार्यालय के C.O कोरोना पोजेटिव , खुद से होम क्वारंटाइन हुए , RAT जांच अभियान के लिए सभी जागरूक होए…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले झरिया प्रखंड कार्यालय के सीओ राजेश कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए मंगलवार को उन्होंने पाथरडीह में लगे कोरोना जांच शिविर में अपना टेस्ट कराया। टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सीओ खुद से होम क्वारंटाइन हो गए हैं। सीओ ने कहा कि सोमवार से तबीयत खराब होने पर पाथरडीह के शिविर में कोरोना टेस्ट कराया। इसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
यह भी पढ़े…Coronavirus : कोरोना से कांग्रेस विधायक की निधन पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुःख जताया…
कहा की मेरे संपर्क में आने वाले लोग अपनी कोरोना जांच करा लें। ताकि वे सुरक्षित रह सके।RAT अभियान के तहत धनबाद में लगातार शिविर लगाकर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। मंगलवार को धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जांच शिविर लगाया गया है। झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा मैथन में भी कोरोना की जांच की रही है। पश्चिम बंगाल से प्रवेश करने वालों की जांच की जा रही है।