
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : आइरन लदा ट्रक पलटा कोई हताहत नही…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर।सरायकेला जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पिलीद हाई स्कूल के समीप सिल्ली-रांगामाटी मुख्य सड़क पर आज एक लौह अयस्क लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी हो गया।वही ट्रक पलटी होने के बाद मौके पर ड्राइवर फरार हो
यह भी पढ़े…Jharkhand News : परिजनों ने किया थाना का घेराव …
गया। बताया जा रहा है की ट्रक गम्हरिया के आधुनिक आइरन स्पॉन्ज से हजारीबाग जा रहा था। इधर घटना की सूचना पाते ही ईचागढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि ट्रक पलटने से कोई भी हताहत नही हुई है।