
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : अवैध बालू एवं कोयला का कारोबार नहीं चलने देंगे – अंचलाधिकारी…
NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत चांपी में बेरमो तेनुघाट अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के निर्देश पर पेटरवार अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट एवं पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार ने संयुक्त छापामारी में चांपी एवं आसपास के क्षेत्रों से अवैध बालू से लदा छः ट्रैक्टर को जप्त किया।
पेटरवार अंचलाधिकारी श्री अम्बष्ट ने बताया कि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध बालू का धुलाई का लगातार कई दिनों से सूचना मिल रही थी। परंतु चुनाव में व्यस्तता होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रहा था। अब लगातार अवैध बालू एवं कोयला पर छापेमारी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा अवैध बालू का कारोबार नहीं चलने देंगे। प्रशासनिक कार्रवाई से बालू माफियाओं में खलबली मची है। अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट एवं पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखबार के माध्यम से ट्रैक्टर मालिकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध बालू का कारोबार बंद कर दें अन्यथा गाड़ी सीज कर थाना में केस दर्ज किया जाएगा।