Jharkhand News : सैकड़ो साल बाद बाबा खोनाहर नाथ मंदिर द्वार निर्माण का मंत्री ने किया शिलान्यास…
1 min read
Jharkhand News : सैकड़ो साल बाद बाबा खोनाहर नाथ मंदिर द्वार निर्माण का मंत्री ने किया शिलान्यास…
NEWSTODAYJ : गढवा।झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया शिलान्यास, बाबा खोनाहर मंदिर का द्वार निर्माण का किया शिलान्यास। अपने निजी खर्च से इस द्वार का करेंगे निर्माण। सैकड़ो सालों बाद इस मंदिर का पुरण द्वार का किये गए शिलान्यास।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दो दिवसीय ट्रेनिंग…
बाबा खोनाहर नाथ को देश के मानचित्र में जगह मिलेगा। इस जगह को पर्यटन के रूप में जगह मिलेगा। बाबा खोनाहर नाथ मंदिर जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराया जाएगा विभागीय मंत्री से बात कर ली है। इस बाबा को बहुत मेरे ऊपर बहुत कृपया रहा है और इस क्षेत्र से बहुत जनप्रतिनिधियों का मौका मिला। लेकिन आज तक बाबा का पुरण द्वार नही बना।