Jharkhand News : सेहत से खिलवाड़ ना हो जाए इसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क…
1 min read
Jharkhand News : सेहत से खिलवाड़ ना हो जाए इसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क…
NEWSTODAYJ : रांची।दिवाली के मौके पर मिठाइयों का भी व्यापार सबसे ज्यादा होता है क्योंकि खुशियां बांटने के लिए मिठाइयां एक आधार मानी जाती है।दीपावली के मौके पर लोग एक दूसरे को मिठाइयों के पैकेट देकर इस त्योहार को मनाते हैं।लेकिन, मिठाइयों के नाम पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ ना हो जाए इसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क है और नकली मिठाइयों के कारोबार के खिलाफ नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : विश्व शौचालय दिवस को लेकर : 12 से 19 नवम्बर तक चलेगा जागरूकता अभियान…
मौका दिवाली का है तो ऐसे में मिठाइयों का जिक्र इस्तेमाल लाजमी है इस त्योहार के दौरान शहर में करोड़ों रुपए के मिठाइयों का कारोबार होता है।क्योंकि, दीवाली के दौरान मिठाई के ज़रिए खुशियां बांटने का रिवाज है।लोगों की माने तो दीयों की रौशनी के बीच मिठाइयों का जायका और बढ़ जाता है और खुशियां बांटने के लिए मिठाइयों को बांटने की भी परंपरा है।वहीं, मिठाइयों के नाम पर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो इसे लेकर जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर है और लगातार शहर और ग्रामीण इलाकों की मिठाई दुकानों में ऑन स्पॉट टेस्ट की जा रही है।ज़िला प्रसाशन के सहयोग से खाद्य सुरक्षा विभाग विभिन्न दुकानों में जाकर मिठाइयों का सैंपल दे रही है और उसका केमिकल के जरिए ऑन स्पॉट टेस्ट किया जा रहा है।
वहीं, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि त्यौहार के मौके पर मिलावटी मिठाइयां बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने की कोशिश करने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि अगर मिठाइयों में मिलावट पाई गई तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।बहरहाल, दिवाली की खुशियों के दौरान नकली मिठाइयों से आपके सेहत को नुकसान ना हो इसके लिए प्रशासन सजग है और लगातार छापेमारी चल रही है. तो वहीं, मिलावटी मिठाई कब आने की कोशिश करने वालों को भी सावधान होने की जरूरत है क्योंकि अगर मिलावटी मिठाइयों की बिक्री करते पाए गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।