Jharkhand News : हाथ जोड़े गिड़गिड़ाता रहा ट्रक ड्राइवर , मोबाइल पुलिस को नहीं आयी रहम, जमकर की पिटाई…
1 min read
Jharkhand News : हाथ जोड़े गिड़गिड़ाता रहा ट्रक ड्राइवर , मोबाइल पुलिस को नहीं आयी रहम, जमकर की पिटाई…
NEWSTODAYJ : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला क्षेत्र में तैनात पैंथर मोबाइल पुलिस की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है। कि खुल्लेआम किसी को भी छोटी- छोटी गलती पर पिटाई करना आम हो गया है। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को गोला के डाकबंगला के समीप दिखाई दिया। जिसमें एक ट्रक चालक हाथ जोड़कर पैंथर मोबाइल पुलिस के जवानों के सामने गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगा। लेकिन,
इन जवानों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसकी जमकर पिटाई कर दी।बताया गया कि चालक का कसूर इतना था कि उसका ट्रक एक बाइक से सट गया. इससे बाइक का इंडिकेटर लाइट टूट गया।इस पर पैंथर मोबाइल पुलिस के जवानों ने ट्रक का पीछा किया और ओवरटेक कर उसे रोका और लाठी से चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की इस दादागिरी को देख लोग अचंभित हो गये।भीड़ जमा होने पर पैंथर पुलिस ट्रक को थाना ले गयी।गौरतलब हो कि पिछले माह एक पैंथर मोबाइल पुलिस ने रजरप्पा चौक स्थित एक जूता दुकान के संचालक को सड़क से बाइक नहीं हटाने पर जमकर पिटाई कर दिया था।इसकी लिखित शिकायत दुकानदार ने थाना में किया था। इसके बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस कारण पैंथर पुलिस की मनमानी बढ़ती जा रही है।
इससे लोगों में रोष है।क्षेत्र के लोगों ने पैंथर मोबाइल पुलिस को क्षेत्र से हटाने की मांग की है।लोगोें का कहना है कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है।झारखंड पुलिस के सीनियर अधिकारी पुलिस-पब्लिक के बीच मधुर संबंध कायम रखने की बातें करते हैं। वहीं, उनके विभाग के कुछ पुलिस कर्मी लोगों को सरेआम पिटाई करते हैं, वो भी छोटी-छोटी बातों को लेकर। यह ठीक नहीं है।लोगों ने पैंथर मोबाइल पुलिस के जवानों से भी संयम बरतने की अपील की है, ताकि पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल हो सके।