
Jharkhand News : भीषण सड़क हादसा, एक की परिवार के चार लोगों की मौत, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल…
NEWSTODAYJ : जामताड़ा थाना क्षेत्र के बोधबांध गांव के पास गोविंदपुर साहेबगंज हाईवे में भीषण सड़क हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे में बोधबांध गांव के पास अल्टो कार और पिकअप वैन में सीधी टक्कर हो गई जिससे अल्टो कार में सवार 6 लोगों में से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : मगध व अमरपाली सीसीएल के ग्रामीणों के पेेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई…
स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद घायलों को कार से निकालकर जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा जहां पर इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई। वही दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जामताड़ा सदर अस्पताल में चल रहा है।
सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 6 लोग ऑल्टो कार से धन्यवाद से बिहार के कटिहार जा रहा था ।कार में दो पुरुष 2 महिला और दो बच्चे सवार थे। उसी दौरान गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे में बोधबांध गांव के पास यह हादसा हो गया । वही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वही पिकअप वैन चालक मौके से फरार हो गया।