Jharkhand News : गैस सिलेंडर फटने से घर में रखे कपड़े व अनाज जलकर राख…
1 min read
Jharkhand News : गैस सिलेंडर फटने से घर में रखे कपड़े व अनाज जलकर राख…
NEWSTODAYJ : चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में रक्सी नामक मोहल्ला में गैस सिलेंडर फटने से गुरसहाय राम नामक एक ग्रामीण के घर में आग लग गई। अगलगी की इस घटना में घर में रखे कपड़े व अनाज जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलने के पश्चात स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया।
अंचल अधिकारी बैद्यनाथ कामती ने बताया कि मंगलवार की रात भोजन बनाने के दौरान अचानक एक गैस सिलेंडर में आग लग गई। थोड़ी देर बाद गैस सिलेंडर फट गया। जिससे आग पूरे घर में फैल गई। घर के लोगों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि ग्रामीण के घर में रखे हुए कपड़े व अनाज को नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मुआवजे के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।