
Jharkhand News : चार क्वाटरों का रैलिंग एक साथ टूट कर गिरा , दहशत में लोग…
NEWSTODAYJ : बोकारो इस्पात कारखाने के आवासीय कॉलोनी उचित देखरेख के अभाव में अब नागरिकों के कभी भी जानलेवा साबित होगा। इसका जीत जागता नज़ारा आज सेक्टर एक मे बने आवासीय कालोनी में देखने को मिला जब एक साथ चार क्वाटरों का रैलिंग एक साथ टूट कर गिर गया। 50 फ़ीट से ज्यादा लम्बी इस रैलिंग के गिर जाने से यहाँ रहने वाले दहशत में है।
इसे महज़ संजोग ही कहा जाय सुबह करीब 6 बजे जब ये रैलिंग गिरी सभी अपने घरों में ही सो रहे थे जिस बजह से कोई जानी नुकसान नही हुआ है। ऐसा भी नही है कि ये हादसा अचानक से हुआ हो यहाँ रहने वालों की अगर माने तो करीब तीन वर्ष पूर्व से ही ये रैलिंग पूरी तरह झुक गई थी।
दुर्घटना की संभावना को देखते हुए लोगो ने इसकी शिकायत बोकारो इस्पात के अनुरक्षण विभाग में करते रहे लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी विभाग ने इसकी सूध नही ली और यह हादसा आज हो गया, शायद विभाग को भी किसी बड़े हादसे का ही इंतज़ार था अगर ऐसा माना जाय तो उस मे कुछ भी गलत नही है। अनुरक्षण विभाग अगर समय रहते इस ओर नज़रे इनायत करता तो शायद इस हादसे को टाला जा सकता था।