
Jharkhand News : पिता ने नाबालिग बेटी के साथ दो साल तक करता रहा यौन शोषण , बेटी ने लगया आरोप…
NEWSTODAYJ : हजारीबाग। इचाक थाना क्षेत्र के धवईया गांव में बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है। बाप नाबालिग पुत्री के साथ दो वर्षों तक यौन शोषण करता रहा । बाप के इस करतूत से ऊब चुकी बेटी ने तंग आकर 25 अक्टूबर को चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर फोन कर अपनी पीड़ा बतायी।
साथ ही दुराचारी पिता इशरत अली से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई। सूचना पाकर चाइल्ड लाइन सं जुड़े लोग पीड़िता के घर पहुंचे और उसका बयान लिया। घटना की लिखित शिकायत थाना में की गई। थाना प्रभारी नंदकिशोर दास ने थाना में मामला दर्ज कर लिए जाने की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने आरोपी पिता इशरत अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : कार और हाइवा के बीच टक्कर , चार लोग गंभीर रूप से घायल…
आवेदन में पीड़िता ने पिता पर दो वर्षों से जबरन यौन शोषण करने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि विरोध करने पर पिता जान से मारने की धमकी देता था। साथ ही किसी भी व्यक्ति को इस बात को नहीं बताने का भी दबाव बनाता था। घटना को लेकर गांव के लोग हतप्रभ हैं। पीड़िता की मां की मौत हो चुकी है, वह सौतेली मां की देखरेख में जिंदगी बिता रही है।