Jharkhand News : बिजली बिल वसूलने को लेकर जेयूवीएनएल इन दिनों एक्शन में…
1 min read
Jharkhand News : बिजली बिल वसूलने को लेकर जेयूवीएनएल इन दिनों एक्शन में…
NEWSTODAYJ रांची : बकाया बिजली बिल वसूलने को लेकर जेयूवीएनएल इन दिनों एक्शन में है। रांची डिविजन में बकाया बिजली बिल 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा है।इसकी वसूली के लिये विभाग ने 100 से ज्यादा प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर बिजली बिल भुगतान करने को कहा है। इसके अलावा विशेष अभियान के तहत पिछले 9 दिनों में 5 हजार बिजली कनेक्शन काटे गये हैं।अब विभाग बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ यह कारवाई आगे भी जारी रखने की बात कह रहा है। विभाग ने बड़े बकायादारों की सूची बनाकर उन्हें चेतावनी भी दी है।मिली जानकारी के मुतािबक, जो बड़े बकायेदार हैं, उनमें अकेले एचईसी पर करीब 90 करोड़ रुपयों का बकाया है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : महिला ने पति, ससुर पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना देने का आरोप लगाया…
इसके अलावे कई थाना और बैंक सहित औद्योगिक प्रतिष्ठान शामिल हैं।रांची डिवीजन के विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि जेयूवीएनएल का लगातार घाटा बढ़ रहा है।बार बार नोटिस दिये जाने के बाबजूद कई प्रतिष्ठान बिल जमा करने में कोताही बरत रहे हैं, जिसके खिलाफ यह अभियान अभी चलेगा।रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की ओर से घर-घर जाकर कनेक्शन चेक करने के लिये स्पेशल टीम बनायी गयी है, जिसके द्वारा जनवरी के शुरूआती दिनों से कार्रवाई शुरू की गई।