Jharkhand News : बाथरूम में मिला वृद्ध महिला का सड़ा गला अवस्था में मिला शव बाथरूम मे गिरने से हुई थी मौत
1 min read
NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य के बोकारो के सेक्टर 2A , क्वार्टर नम्बर 3- 040 में एक वृद्ध महिला का बाथरूम में गिरा हुआ शव सड़ा गला अवस्था में मिला है. जो करीब 4-5 दिन पुराना प्रतीत होता है. देखने से ऐसा लगता है कि महिला बाथरूम में गिर गई. जो दोबारा उठ नहीं पाई. जिस कारण बाथरूम में ही उसकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े……Festival News : वट सावित्री पूजा 2022 !! वट वृक्ष के नीचे वट सावित्री की पूजा कैसे करे
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला पिछले 10 सालों से वह अपने उक्त क्वार्टर में अकेले रहती थी. बेटा और उनका पूरा परिवार सेक्टर-5 में रहता था। वही मौके पर लोगों का यह भी कहना है कि सास और बहू में झगड़ा के चलते बेटा अपनी मां से अकेले मिलता रहता था.