Jharkhand News : साइबर ठगी में युवक ने उड़ाये 6 लाख, मामा संग हुआ विवाद तो दे दिया जहर युवक की हुई मौत…
1 min read
Jharkhand News : साइबर ठगी में युवक ने उड़ाये 6 लाख, मामा संग हुआ विवाद तो दे दिया जहर युवक की हुई मौत…
NEWSTODAYJ : जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सिंदरजोरी गांव के समीप एक खेत से 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है। घटना की सूचना पाकर करमाटांड़ पुलिस सिंदरजोड़ी गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक युवक की पहचान देवघर जिला के सोनाराय ठाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल मंडल के रुप में हुई है। मृतक सितंबर महीने से अपने मामा के घर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सिंदरजोरी गांव में रह रहा था। मृतक के पिता दिलीप मंडल के लिखित आवेदन पर करमाटांड़ थाना में एफआरआई दर्ज की गयी है।
मृतक राहुल मंडल के पिता दिलीप मंडल का आरोप है कि उसके सास-ससुर व साले ने मिलकर राहुल को साइबर अपराध में धकेल दिया था। जिसकी वजह से वह 6 सितंबर से राहुल लगातार अपने मामा घर में रह रहा था। इस बीच राहुल के पिता ने उसे घर ले जाने का कई बार कोशिशें किया लेकिन उसे वापस नहीं जाने दिया गया। इसी क्रम में राहुल के नाना दीनदयाल मंडल व उनके दो बेटे अनिल मंडल व सुनील मंडल ने उनके साथ मारपीट भी की। राहुल के पिता ने बताया कि साइबर अपराध के जरीए राहुल ने 6 लाख रुपए उड़ाए थे।
इस रकम को राहुल की नानी ने हड़प रखा था। इसी रकम को लेकर राहुल और उसके मामा घर वालों के बीच विवाद चल रहा था। जिस कारण जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी गयी।इस संबंध में सब इंस्पेक्टर राम शरीक तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हत्या के रहस्य से पर्दा उठ सकेगा। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में मृतक के नाना,नानी व मामा को नामजद आरोपी बनाया गया है।