Jharkhand News : भाकपा माओवादियों ने ताबड़तोड़ पोस्टरबाजी करने से प्रशासन रेस , जब्त की पोस्टर जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
Jharkhand News : भाकपा माओवादियों ने ताबड़तोड़ पोस्टरबाजी करने से प्रशासन रेस , जब्त की पोस्टर जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ गिरिडीह : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिसिया अभियान के तेज होने के साथ ही नक्सलियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है।नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने रविवार की रात पीरटांड़ के इलाके में ताबड़तोड़ पोस्टरबाजी किया है।इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर गांव के युवक-युवतियों से नक्सली संगठन में शामिल होकर संगठन को मजबूत करने की अपील की है।नक्सलियों ने यह पोस्टरबाजी पीरटांड़ के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित सिंहपुर, मधुबन छठ घाट, जयनगर सहित अन्य इलाकों में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज की है।जानकारी मिलने पर पुलिस ने नक्सली पोस्टरों को जब्त कर थाना ले आयी है।
बता दें कि लंबे समय के बाद भाकपा माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया है।सोमवार की सुबह गांव में नक्सलियों के द्वारा चिपकाये गये पोस्टर- बैनर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।हालांकि, पोस्टरबाजी की सूचना मिलने के बाद एएसपी अभियान गुलशन तिर्की के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी पोस्टर- बैनर को हटा दिया। नक्सलियों के द्वारा की गयी इस पोस्टर-बैनर में भाकपा माओवादियों ने जल, जंगल और जमीन पर अपना हक कायम करने के लिए संगठन में युवक- युवतियों को भर्ती होने की अपील की।
भाकपा माओवादी संगठन पीएलजीए 2 दिसंबर से 8 दिसंबर, 2020 तक अपनी 20 वीं वर्षगांठ मना रही है।इसे लेकर भी पोस्टरबाजी के जरिये संगठन ने अपनी 20वीं वर्षगांठ को धूमधाम के साथ मनाये की अपील की है।साथ ही पोस्टरबाजी के जरिये माओवादियों ने जल, जंगल एवं जमीन पर अपना हक कायम करने के लिए पीएलजीए से जुड़ने की भी अपील की है।पोस्टर एवं पंपलेट मेें नक्सलियों ने वर्षगांठ का जिक्र किया है।