Jharkhand News : ठंड से ठिठुरते देखा तो अविलंब कंबल मंगाया और गरीबों के बीच कंबल का वितरण…
1 min read
Jharkhand News : ठंड से ठिठुरते देखा तो अविलंब कंबल मंगाया और गरीबों के बीच कंबल का वितरण…
NEWSTODAYJ : देवघर डीसी देर रात लोगों का हालचाल जानने निकले और पहुंच गए बैद्यनाथ धाम स्टेशन यहां पर लोगों को ठंड से ठिठुरते देखा तो अविलंब कंबल मंगाया और गरीबों के बीच कंबल का वितरण कर दिया देवघर डीसी नेम शहर के कई इलाकों में भ्रमण किया और लोगों का हालचाल जाना देवघर के बैजनाथ धाम स्टेशन पर देर रात्रि जब डीसी पहुंचे तो देखा लोग ठंड से किसी तरह जुगाड़ से अपना गुजारा कर रहे हैं। ऐसे में डीसी ने तकरीबन 200 लोगों को अपने हाथ से कम ब्लड हाय इसी बीच एक व्यक्ति डीसी से फरियाद भी करने लगा डीसी ने उनका हालचाल जाना और पता चला कि बेटे की नौकरी हो गई लेकिन पिता को घर में नहीं रखा और इसे स्टेशन पर छोड़ दिया जिसके बाद डीसी ने इसे अपना नंबर दिया।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : तोपचांची झील पर्यटन प्रेमियों को आकर्षित करती…
और इसे जिला प्रशासन के वृद्ध आश्रम भेजने का निर्देश दिया इसके अलावा इसे हर संभव मदद देने के लिए आश्वस्त भी किया देवघर डीसी ने कहा है। कि पूरे जिले में 33000 कंबल बांटे जाएंगे अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रखंड में रात्रि भ्रमण करें और जरूरतमंदों को कंबल का वितरण करें डीसी ने आदेश का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम में कोताही हुई तो कार्रवाई होगी।