
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : चोरो ने बंद पड़े घर से 3 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात गायब कर ले भागे…
NEWSTODAYJ रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में चोरों का उत्पात जारी है। हेसाग पटेल नगर रोड नंबर 15 में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर पांच हजार नकदी समेत 3 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात गायब कर दिए। घटना 31 अक्तूबर की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित कपिलदेव प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कपिलदेव ने पुलिस को बताया कि वे अपने गांव बिहार के अरवल गए हुए थे।वहां से जब लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा था। आलमीरा में रखे 3.11 लाख के जेवर और पांच हजार रुपये गायब थे। इसके बाद उन्होंने जगन्नाथपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।