
Jharkhand News : मुख्यमंत्री आवास में आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की…
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन की 15 सूत्री मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कराने को लेकर सीएम के प्रति आभार प्रकट किया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसोसिएशन की 15 सूत्री मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 22 दिसंबर को आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन (ASECA) झारखंड के सिटी ऑफिस, जमशेदपुर के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है।