Jharkhand News : चलती गाड़ी में पर्स छिनतई , अज्ञात बाइक चालक युवक भाग निकला…
1 min read
Jharkhand News : चलती गाड़ी में पर्स छिनतई , अज्ञात बाइक चालक युवक भाग निकला…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर।स्कूटी से जुक्सलाई जाने के क्रम में चलती गाड़ी से तिमिर दे नामक एक ब्यक्ति के जेब से पर्स निकाल कर एक अज्ञात बाइक चालक युवक भाग निकला ,वहीं पीड़ित ब्यक्ति ने अज्ञात युवक का दूर तक पीछा किया लेकिन सफल नही हो पाएं,
यह भी पढ़े…Jharkhand News : सेहत से खिलवाड़ ना हो जाए इसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क…
वहीं पीड़ित ब्यक्ति ने जुक्सलाई थाना शिकायत करने पहुंचे।वहीं पीड़ित ब्यक्ति तिमिर दे ने कहा कि हम स्कूटी से जुक्सलाई जा रहें थें तभी अचानक एक अज्ञात बाइक चालक युवक ने चलती बाइक से मेरे जेब से पर्स निकाल कर छिनतई कर भाग गया हमने काफी पीछा किया लेकिन हम पकड़ नही पाएं वहीं पर्स में एक हजार और एटीएम कार्ड भी था, हम थाना शिकायत करने पहुंचे हैं ।