Jharkhand News : ईंट बालू कारोबारी की हत्या में एक लाख रुपया की सुपारी दी गई थी,एसपी ने किया खुलासा…
1 min read
Jharkhand News : ईंट बालू कारोबारी की हत्या में एक लाख रुपया की सुपारी दी गई थी,एसपी ने किया खुलासा…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर।आदित्यपुर में 16 दिसंबर को बालू कारोबारी सुजय नंदी की हुई हत्या में एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इसके लिए एडवांस में 30 हजार रुपये दिया गया था। बाकी का रकम काम के बाद देने के लिए कहा गया था। इसका खुलासा एसपी मो. अर्शी ने प्रेसवार्ता करके किया। उन्होंने बताया कि घटना का मास्टर माइंड जेल में बंद कृष्णा गोप है। उसने की साजिस रची थी। आपसी विवाद के कारण सुजय की हत्या के लिए मानिक दास को एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पहली किस्त के रूप में मानिक ने 30 हजार रुपये दिया गया था। सुकुमार ने हथियार मुहैया कराया था और रोहन ठाकुर ने सुजय को गोली मारी थी।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : नक्सलियों के गिरफ्तार होने और नक्सल गतिविधियों में कमी – डीआईजी…
साथ में संजीव लोहार और रोहन ठाकुर भी मौके पर था। हत्या के पहले रेकी की गई थी। आदित्यपुर संजय नगर माझी टोला के रहने वाले संजीव लोहार, आदित्यपुर रोड नंबर 8 का रहने वाला रोहन ठाकुर, आदित्यपुर दिंदली बस्ती का रहने वाला मानिक दास और माझी टोला के सुकुमार दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी का बयान लेने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,इन पर कई मामले दर्ज हैं ,रोहन ठाकुर पर 7 मामले दर्ज हैं। इसी तरह से संजीव पर 2 मामले और सुकुमार पर 4 ममले दर्ज हैं। सभी पिछले 15 सालों से इसी लाइन में हैं। इसके पूर्व पुलिस ने इमदाद, आशीष, प्रदीप और सागर गोप को जेल भेज चुकी है।