Jharkhand News : पुल के पास बम लगाया जाने की सूचना पर सीआरपीएफ और जिला पुलिसबल वहां डटे हुए है…
1 min read
Jharkhand News : पुल के पास बम लगाया जाने की सूचना पर सीआरपीएफ और जिला पुलिसबल वहां डटे हुए है…
NEWSTODAYJ : लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के NH 75 के दो मुहाने पुल के पास बम लगाया जाने की सूचना पर सोमवार की सुबह से अब तक सीआरपीएफ और जिला पुलिसबल वहां डटे हुए हैं।जानकारी के अनुसार लैंडमाइंस वायर देखे जाने के बाद सीआरपीएफ 113 बटालियन इलाके को सील कर दिया है।एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि वहां पर बम या अन्य कुछ संध्या स्पद वस्तुएं मिलने की सूचना है।सूचना पर डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड टीम रांची से आ रही है।टीम के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी .
यह भी पढ़े…Jharkhand News : संवेदक से लेवी लेने पहुंचे टीपीसी के सदस्य गिरफ्तार…
और वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।सीआरपीएफ के अधिकारी किसी को भी जंगल में घुसने नहीं दे रहे हैं।हालांकि, यातायात सुचारू ढंग से चालू है। ज्ञात हो कि 2008 में इसी जगह बम लगाया गया था, जिसमें मनिका थानेदार समेत 8 जवान शहीद हुए थे।इधर माओवादियों की चहलकदमी को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क होकर सर्च अभियान चला रही है।