
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : चारा घोटाला मामले में आरोपी लालू प्रसाद यादव की हाई कोर्ट में सुनवाई आज…
NEWSTODAYJ रांची : चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद की जमानत पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। यह मामला जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सूचीबद्ध हैं। जमानत के अलावा लालू प्रसाद की बीमारी की रिपोर्ट और जेल में रहने के दौरान लालू प्रसाद से मिलने वाले मामले में भी सुनवाई होनी है क्योंकि पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने रिम्स और जेल प्रबंधन से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है।
लालू प्रसाद ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दाखिल की है।इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू को 7 साल की सजा सुनाई है। लालू ने अपनी जमानत याचिका में दावा किया है कि इस मामले में वे अब तक 42 माह से अधिक दिन तक जेल में रह चुके हैं। ऐसे में आधी सजा काट चुके हैं। इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। इसके अलावा लालू प्रसाद ने बढ़ती उम्र और 16 प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होने के आधार पर जमानत मांगी है।