Jharkhand News : मारपीट में पांच घायल 3 आरोपी भेजे गए जेल…
1 min read
Jharkhand News : मारपीट में पांच घायल 3 आरोपी भेजे गए जेल…
NEWSTODAYJ : हजारीबाग जिले के शंकर मोड़ स्थित चौक पर शुक्रवार की शाम में दो व्यक्तियों की बाइक की टक्कर के बाद उत्पन्न विवाद मारपीट में बदल गया। इसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची बिशुनपुरा पुलिस ने भीड़ को काबू करते हुए घायलों को थाना लाकर अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार हेतु भेजा।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली इसकी जानकारी पुलिस ने दी…
वहीं पहला पक्ष मारपीट को लेकर बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव निवासी निखिल सिंह ने लिखित आवेदन थाना में देकर विकास सोनी, कन्हाई सोनी, रामजी सोनी व लालमणि सोनी सहित अज्ञात पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी प्राथमिकी र्दज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।