Jharkhand News : अष्टमी पूजा शांतिपूर्ण संपन्न नगर परिषद के द्वारा बांटा गया माक्स एवं सैनेटाइजर…
1 min read
Jharkhand News : अष्टमी पूजा शांतिपूर्ण संपन्न नगर परिषद के द्वारा बांटा गया माक्स एवं सैनेटाइजर…
NEWSTODAYJ : पाकुर शहर में मां अंबे की अष्टमी पूजा भक्ति पूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। हालांकि पहले की अपेक्षा इस वर्ष भी काफी कम दिखी। पूजा सरकार के दिए गए निर्देशों के अनुसार किया गया। दुर्गा पूजा के मद्देनजर नगर परिषद पाकुड़ के अध्यक्ष सम्पा साहा ने नगर में स्थापित विभिन्न पूजा पंडालों मां भगवती
के दर्शन किए तथा कालिकापुर,रेलवे स्टेशन, सरस्वती पुस्तकालय,रेलवे न्यू कॉलोनी,कैलाश नगर,सद्भावना केंद्र, तांतीपाड़ा,श्यामनगर,मुङकी माँ तल्ला,काली तल्ला,बेल तल्ला,हरीतकी तल्ला, राजापाङा इत्यादि पूजा पंडालों में साफ सफाई का जायजा लिया एवं कोविड-19 से श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं बचाव हेतु नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साहा के द्वारा समितियों के बीच माक्स एवं सैनेटाइजर का वितरण किया गया।
यह भी पढ़े…Airplane crash : अमेरिकी नौसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत…
श्रीमती साहा ने कहा कि प्रशासन के द्वारा जारी की गाइडलाइन का पालन हर हाल में नागरिकों को करना चाहिए ।यह हमारा कर्तव्य है,इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।कोरोना से बचाव हेतु सामग्री उपलब्ध कराना मानव धर्म तथा नगर परिषद का दायित्व भी है।