
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : सरकार के नीति के विरोध में निकली रैली सीपीआई ने…
NEWSTODAYJ : बोकारो।सरकार की नीति को ठहराया गलत भारतीय किसान सभा तथा भारतीय कोमनिस्ट पार्टी पेटरवार अंचल के संयुक्त तत्वावधान में किसान विरोधी नीति भारत सरकार द्वारा 3 विधेयक वापस लेने के लिए पेटरवार अखिल भारतीय किसान मोर्चा तथा भारतीय कोमनिस्ट पार्टी ने रैली निकाली गई ।
जो मुख्य मार्ग होते हुए पेटरवार चोक में सभा के रूप में तब्दील हो गई। जिसको कामरेड पंचानंद महतो कामरेड दिवाकर महतो कॉमरेड महेन्द्र मुंडा एवं रामजतन लाल के नेतृत्व में रैली तथा सभा को सम्बोधित किया गया। मौके पर उपस्थित रहे कॉमरेड उमा चरण रजवार, कॉमरेड चुम्बन महतो, कॉमरेड पूरण तुरी, कॉमरेड कालू राम बंसल, मणि लाल बास्के, कॉमरेड राजेश नायक, कॉमरेड जय नाथ कमार, कॉमरेड,सूरज महतो,अकलू घासी एवं दर्जनों लोग सामिल रहे।