
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : महत्वाकांक्षी योजना ऑटो स्टैंड से वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया…
NEWSTODAYJ : देवघऱ उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर जसीडीह ऑटो स्टैंड से वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से आप सभी के वाहनों का उपयोग किया जा रहा है.
यह भी पढ़े…Jharkhand News : जांच के दौरान हिंदुस्तान पुल के पास कार से 16 लाख रुपए बरामद…
ताकि आप जहाँ भी जाये चाहे गांव, पंचायत, प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र वहाँ के लोग को योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस योजना के तहत एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से पांच किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) प्रति लाभुक प्रति माह की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय राज्य सरकार लिया गया है। इस योजना से कोई भी योग्य लाभुक परिवार वंचित न रहे इसी उद्देश्य से योजना का व्यापक रूप से प्रचार किया जा रहा है। योजनान्तर्गत लाभुकों के चयन हेतु मानक निर्धारित किये गये हैं।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : उपायुक्त ने दिया तीन चिकित्सकों को पदभार आदान-प्रदान करने का निर्देश…
जो प्रासंगिक विभागीय संकल्प के अनुसार समावेशन एवं अपवर्जन मानकों पर आधारित है। उक्त मानकों के आलोक में प्राप्त होने वाले आवेदन का प्रपत्र ऑनलाईन एवं ऑफलाईन मोड में समर्पित किये जायेंगे।इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशालदीप खालको, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी के साथ ऑटो संघ के सदस्य आदि उपस्थित थे।