Jharkhand News : एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के ग्रामीण जिलाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा मनोनित…
1 min read
Jharkhand News : एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के ग्रामीण जिलाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा मनोनित…
NEWSTODAYJ : रामगढ़। एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने रागगढ़ से आरपी भारत के ब्यूरो चीफ जय प्रकाश वर्मा को ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोनित किया है। श्री वर्मा पिछले 4 सालों से ऐसोसिएशन से जुडे़ रहें हैं और ऐसोसिएशन को रामगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहें हैं।जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर श्री वर्मा को ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया,सह प्रभारी अमित सिन्हा,
यह भी पढ़े…Virtual global investor : वर्चुअल ग्लोबल इनवेस्टर राउंडटेबल की अघ्यक्षता करेंगे मोदी…
प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष मो.सईद, प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय, सलाहकार नागेंद्र शर्मा, राघव सिहं, अमित मिश्रा, सियाराम शरण सिहं, राजेश जैसूका, आशुतोष चौधरी, रामगढ़ जिला अध्यक्ष सतीश सिहं, राँची जिला अध्यक्ष कौशल आनंद, महासचिव रविचंद कपूर, प्रदेश तकनीकि सलाहकार रितेश कश्यप,
यह भी पढ़े…Attack with potato and onion : नीतीश कुमार पर आलू प्याज से हमला…
कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल, कोल्हान अध्यक्ष मधुरेश बाजपेयी, महासचिव सुशील प्रसाद, सरायकेला शहरी जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अजय महतो सहित कई सदस्यों ने बधाई दी है।प्रदेश कमिटी ने श्री वर्मा के अध्यक्ष बनने से ऐसोसिएशन की रामगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में मजबूती और पत्रकारों को संगठित करने की दिशा में सक्रियता की उम्मीद जताई है।