
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : अपराध अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई क्षेत्रों में साइबर अपराध एक बहुत बड़ी समस्या – एसडीपीओ…
NEWSTODAYJ : देवघर।मधुपुर संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने आज मधुपुर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किए इसके पूर्व पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया इसके पूर्व डीआईजी ने पुलिस जवानों के किट परेड का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा अपराध अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई क्षेत्रों में साइबर अपराध एक बहुत बड़ी समस्या है।
यह भी पढ़े…Crime News : चोर के साथ चोरी किया गया मोबाइल बरामद…
वही अवैध बालू अवैध माइनिंग में पुलिस को सीधे केस नही करना हैं इसके लिए सीईओ व माईनिंग विभाग प्रार्थमिकी दर्ज कराएगी।इस अवसर पर मधुपुर एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह इंस्पेक्टर इंचार्ज सर थाना प्रभारी मनोज कुमार मल्लिक अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील महिला थाना प्रभारी एड्रिना मिज व तमाम जवान मौजूद थे।