
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : झारखंड के 5 विधायकों ने सरना धर्म कोड की मांग की…
NEWSTODAYJ : रांची । झारखंड के 5 विधायकों ने सरना धर्म कोड की मांग की है।इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति के सदस्यों ने गुमला विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में 5 विधायकों के साथ 2 पूर्व विधायक एवं झामुमो के जिलाध्यक्षों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।विधायकों ने कहा है कि आदिवासियों की मांग जायज है। इसपर किसी प्रकार की राजनीति नहीं करते हुए सरना धर्म कोड लागू करना चाहिए।इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की गयी।
यह भी पढ़े…Cng fuel : नवंबर के अंत तक धनबाद में उपलब्ध होगा वाहनों के लिए सीएनजी ईंधन…
इसपर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि मैं खुद सरना कोड लागू करने का पक्षधर हूं।आदिवासी सरना धर्म कोड बिल पारित कर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा।गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि झारखंड प्रदेश आदिवासी बहुल राज्य है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : गली मोहल्ले में नजर आने लगी प्रदेश के मंत्री…
यहां की एक बड़ी आबादी सरना धर्म को मानने वाली है।सरना धर्म को मानने वाले लोग प्राचीन परंपराओं एवं प्रकृति के उपासक हैं। मालूम हो कि सभी धर्मों को संवैधानिक मान्यता मिल चुकी है, लेकिन सरना धर्म को नहीं मिला है। जिसके कारण आज तक आदिवासियों का धार्मिक एवं सामाजिक शोषण होता आ रहा है।