Jharkhand News : 29 दिसंबर को आजसू पार्टी विश्वासघात दिवस मनाएगी , हेमन्त सरकार का कमियां लोगों बीच बताया जएगा…
1 min read
Jharkhand News : 29 दिसंबर को आजसू पार्टी विश्वासघात दिवस मनाएगी , हेमन्त सरकार का कमियां लोगों बीच बताया जएगा…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ जिले में गुरुवार को गांधी चौक स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक जॉय पौल द्वारा किया गया। बैठक में सभी को बताया गया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 29 दिसंबर को आजसू पार्टी विश्वासघात दिवस मनाएगी। जिसमें हेमन्त सरकार के वादों जो कि अब तक पूरा नहीं किया और नाकामियों को जनता के बीच रखी जायेगी।
बैठक में पार्टी के जिला से लेकर पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।मौके पर जिला सचिव सोनू आलम, विक्रम सिंह ओबीसी मोर्चा जिला सचिव प्रशांत भगत, प्रखंड अध्यक्ष अनिकुल आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष रतन मंडल, सात्विक भगत, जिला कार्यकारिणी सदस्य सन्नी तिवारी, सानू मुखिया, रफीक अहमद, नाजू शेख, जिला उपाध्यक्ष रोहित भगत, रमेश भगत मौजूद थे।