Jharkhand News : 2021 में नक्सलियों के मंसूबों को किसी भी हालत में सफल होने नही दिया जाय – डीआईजी…
1 min read
Jharkhand News : 2021 में नक्सलियों के मंसूबों को किसी भी हालत में सफल होने नही दिया जाय – डीआईजी…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा 2021 में हमलोगों का संकल्प होगा कि नक्सलियों के मंसूबों को किसी भी हालत में उसको सफल होने नही दिया जाय। डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कोल्हान के तीन जिलों में सबसे ज्यादा चाईबासा नक्सल प्रभावित है,तो वहीं सरायकेला के कुछ एरिया नक्सल प्रभावित हैं,
इससे इनकार नही किया जा सकता हैं। पुलिस नक्सल पर काबू पाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं,2021 में हमलोगों का संकल्प होगा कि नक्सलियों के मंसूबों को किसी भी हालत में उसको सफल होने नही दिया जाय।,नक्सल के युवक जो गुमहराह हो गये हैं और जंगल मे हथियार लेकर घूम रहे हैं,वह छोड़े मेरा नव युवक और नो जवानों से आह्ववान होगा कि हथियार लेकर आत्म समर्पण करें,झारखण्ड सरकार की आत्म समर्पण नीति भारत वर्ष के अन्य नक्सल प्रभावित राज्यो के तुलना में काफी अच्छा हैं, मुख्य धारा में आये और विकास में सहयोग करें न कि वाधक बने।