Jharkhand news: नशेड़ी बेटे ने बूढ़े बाप को बुरी तरह से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत….
1 min read
Jharkhand news: नशेड़ी बेटे ने बूढ़े बाप को बुरी तरह से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत….
NEWSTODAYJ_जमशेदपुर के परसुडीह थाना के सोपोडेरा के रमाकांत चौबे (58) के नशेड़ी बेटे सुमित ने मामूली विवाद में उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में उनकी मौत हो गई। आरोपी पुत्र भी एमजीएम पहुंचा था। अभी तक इस मामले की लिखित शिकायत थाना में नहीं हुई है। मृतका की पत्नी ने हत्यारे पुत्र को कड़ी सजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़े….Jharkhand News:दामोदर नदी में नहाने गया युवक डूबा, अब तक शव नही पाया गया
पुत्र ने पिता को जमीन पर पटक दिया
थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा मौखिक रूप से घटना की जानकारी दी गई है। मृतक की पत्नी मीणा देवी ने बताया कि पुत्र नशे का आदी है। इस कारण पिता-पुत्र के बीच झगड़ा होता था। वह अक्सर शराब पीकर घर आता था। रविवार की शाम भी पुत्र शराब पीकर घर आया था। इसके बाद पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया। पुत्र सुमित ने उनको पति को जमीन पर पटक दिया, जिससे वह घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।