JHARKHAND.NEWS.जेएमसी प्रोजेक्ट्स जलापूर्ति योजना के अधिकारियों द्वारा किया गया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरण….
1 min read
JHARKHAND.NEWS.जेएमसी प्रोजेक्ट्स जलापूर्ति योजना के अधिकारियों द्वारा किया गया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरण….
NEWSTODAYJ:देवघर:मुम्बई की जेएमसी प्रोजेक्ट्स कंपनी के द्वारा झारखंड के देवघर में जलापूर्ति के काम को किया जा रहा है।बढ़ते कोरोना एवं आने वाली तीसरी लहर को देखते हुए जेएमसी प्रोजेक्ट्स कंपनी के द्वारा बुधवार को देवघर के सदर हस्पताल में किया गया
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण l जेएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर रामा स्वामी प्यादी ने सिविल सर्जन डॉक्टर सीके शाही को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किया है.
इस अवसर पर जेएमसी प्रोजेक्ट के मैनेजर रामा स्वामी प्यादी एवं डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र के द्वारा वितरण किया गया।
वहीँ मीडिया से बात करते हुए रामा स्वामी प्यादी ने बताया के लोगो के सेवा भाव से हमारी कंपनी ने तीन
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सदर हस्पताल को दिया है ताकि लोगो इसका लाभ मिल सके।