Jharkhand news: आफत बनकर गिरा बिजली, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत…
1 min read
Jharkhand news: आफत बनकर गिरा बिजली, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत…
NEWSTODAYJ_झारखंड के खूंटी जिले में कुदरत के कहर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक ढाई साल का मासूम गंभीर रूप से घायल है। कर्रा थान के डहू टोली की घटना है।
परिवार में सबकी मौत, ढाई साल बच्चा जिंदा
जानकारी के अनुसार कर्रा थाना क्षेत्र के लरता पंचायत के डहू टोली में शनिवार को शाम के वक्त आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में घर का मुखिया 55 वर्षीय मंगा मुंडा, पत्नी जीवंती मुंडाइन, बेटा पूना मुंडा, बहू पैमा मुंडाइन, पोता आयुष मुंडा शामिल है। जबकि ढाई साल का पोता अर्पण गंभीर रूप से घायल है।
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे थे
खूंटी के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि परिवार के पांच सदस्य खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी, परिवार के सभी लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छिप गए, लेकिन आकाशीय बिजली पेड़ पर ही गिर गई। जिसके बाद पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।
सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश
खूंटी के एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि सभी का जल्द से पोस्टमार्टम कराया जाए। इधर सूचना पर घटनास्थल के लिए कर्रा पुलिस और अंचल अंधिकारी-प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आपदा कानून के प्रावधान के तहत मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।