Jharkhand news:हॉस्टल में रह रहे छात्रों के साथ मारपीट, हथियारों से लैस 250 लोगों ने मांगी रंगदारी जमीन खाली करने की दी धमकी
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित नवीन सरना हॉस्टल में बुधवार को जम कर तोड़ की गई. इस दौरान पूरे हॉस्टल को तहस-नहस कर दिया गया. विरोध करने पर छात्रों के साथ मारपीट भी की गई. हंगामा और तोड़फोड़ का पूरा मामला रांची के सुखदेवनागर थाना क्षेत्र के हरमू विद्यानगर स्थित नवीन सरना कॉलेज का है. यहां हॉस्टल को खाली करने को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. एक पक्ष के लोगों ने छात्रावास में जमकर उत्पात मचाया. छात्रावास के पीछे की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया और छात्रावास में घुसकर तोड़फोड़ भी की. इस दौरान छात्रावास में रहने वालों के साथ मारपीट भी की गई.
मिली जानकारी के अनुसार, बिशु उरांव नाम के व्यक्ति हॉस्टल की जमीन पर दावेदारी कर रहा था. जमीन पर दावेदारी को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है. आरोप है कि जमीन पर कब्जा करने के लिए बिशु बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों को लेकर हॉस्टल पहुंचा और उत्पात मचाया. इस घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग निकला.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सुखदेवनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास में हंगामा करने वाले लोगों की तलाश भी की, लेकिन सभी वहां से फरार हो चुके थे. इधर, छात्रों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद देर से पहुंची
250 के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में दर्ज कराई एफआईआर: छात्रावास में रहने वाले छात्र करमा उरांव, कमल उरांव, नागेश्वर उरांव, अजय भगत, आलोक उरांव, संजय उरांव समेत अन्य लोगों ने बिशु उरांव समेत 250 अज्ञात के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि बुधवार सुबह करीब दस बजे 200 से 250 संख्या में लोग हथियारों से लैस होकर छात्रावास घुस गए.
उनसे 50 लाख की रंगदारी मांगी. इसके बाद जमीन कब्जा करने आए लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और चहारदीवारी गिरा दी और बाथरूम, हॉल और अन्य जगहों पर रखे सामग्री को तोड़ दिया. मौजूद छात्रों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान सभी छात्रों का मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी भी दी.