Jharkhand news:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा जुबली पार्क खोला गया, कोरोना काल में था बंद
1 min read
NEWSTODAYJ_जमशेदपुर: कोरोना काल से बंद जुबली पार्क (Jubilee Park) अब खुल गया है. पार्क के मेन गेट को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने अपने हाथों से खोला. स्थानीय लोग लगातार पार्क को खोलने की मांग कर रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेद जी के सपनों का यह शहर है, जिन्होंने जनसुविधाओं को प्राथमिकता दी है. टाटा के कुछ अधिकारियों ने मनमानी करते हुए पार्क को बंद रखा था. जिससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा था. लेकिन अब यह पार्क जनता के लिए खुला रहेगा.
जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना काल से बंद अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित जुबली पार्क के गेट को अपने हाथों से खोलकर जनता की मांग को पूरा किया है. पार्क के गेट खोलने के दौरान एसडीओ संदीप मीणा, जमशेदपुर नगर निकाय के पदाधिकारी कृष्ण कुमार के कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे. जुबली पार्क को खोलने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दल मांग कर रहे थे.