Jharkhand news:स्थिति नियंत्रण होने के बाद 4 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प को लेकर प्रशासन ने की थी सेवा बंद
1 min read
NEWSTODAYJ_हजारीबाग: सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद हजारीबाग से साथ चार जिलों में तनाव बढ़ गया. इसे देखते हुए प्रशासन ने हजारीबाग चतरा गिरिडीह और कोडरमा में
इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था. प्रशासन का कहना था कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलने की आशंका था जिसकी वजह से इंटरनेट सेवा बाधित कर दिया गया था. अब जबकि पूरा मामला नियंत्रण में है तो इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:फूड प्वाइजनिंग से करीब 400 लोग बीमार,विभिन्न अस्पतालों में भर्ती
हजारीबाग के बरही में दो गुटों के झड़प को लेकर हजारीबाग चतरा गिरिडीह और कोडरमा में इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई थी. लगभग 36 घंटे के बाद इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है. दरअसल, रविवार को बरही के दुलमहा दुर्गा देवी मंडप के पास प्रतिमा विसर्जन के दौरान
नई टांड निवासी 17 वर्षीय किशोर रूपेश कुमार पांडे की संदेहास्पद स्थिति में हत्या हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया. जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और कुछ दुकानों में आग भी लगा दी गई।
जिसके बाद पुलिस को उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी, हालात तनावपूर्ण होते देखते हुए पुलिस प्रशासन कैंप किए हुए हैं. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी ताकि अफवाह ना फैले. इस कार्रवाई में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. 27 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पूरे प्रकरण में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
अभी भी घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस कैंप कर रही है. प्रशासन के वरीय पदाधिकारी पूरे क्षेत्र पर विशेष नजर रखे हुए हैं. हजारीबाग पुलिस ने आम लोगों से अपील भी किया है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. स्थिति सामान्य है और जो भी घटना को अंजाम दिए हैं उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी