Jharkhand news:स्कोर्पियो में सवार चार युवकों ने की गोलीबारी,थाना प्रभारी ने जब रोका तो प्रभारी पर कर दी फायरिंग
1 min read
NEWSTODAYJ_देवघर: जिले में अपराधियों पर लगातार दबिश के बावजूद अपराध की घटनाएं नहीं रूक रही हैं. अपराधियों का मनोबल इतना हाई हो चुका है कि अब वे थाना प्रभारी पर भी फायरिंग करने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसी ही घटना रविवार (5 सितंबर) को सामने आई है. सफेद रंग की स्कोर्पियो में चार युवकों ने पहले तो शहर के तीन स्थानों पर गोलीबारी कर दहशत फैलाई, फिर नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो उन पर भी फायरिंग कर जान लेने की कोशिश की.
यह भी पढ़े…Crime news:मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार,चोरी की 16 बाइक जब्त
पुलिस गिरफ्त में दो अपराधीशहर में दहशत फैला रहे चार अपराधियों में से दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, कारतूस और खोखा को जब्त किया है.
देवघर एसडीपीओ के मुताबिक स्कॉर्पियो पर सवार 4 युवक सरेआम फायरिंग कर शहर में दहशत फैला रहे थे. उनको जब रोकने की कोशिश की गई तो बेखौफ अपराधियों ने नगर थाना प्रभारी पर भी फायरिंग करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने आशीष मिश्रा और विक्की रवानी नामक दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े….Jharkhand news: पैसे का लालच देकर नाबालिग का सौदा, नाबालिग ने बताई दर्द भरी दास्तां
एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि पुलिस फायरिंग करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी, उन्होंने कहा दो अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो फरार हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी पर फायरिंग करने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा और सभी अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी होगी