Jharkhand news:सुरक्षाबलों और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़,गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका…
1 min read
NEWSTODAYJ_Latehar : आधा घंटा से ज्यादा समय तक लातेहार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा। सुरक्षाबलों और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी। दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चल रही थी।
मुठभेड़ में 250 से ज्यादा गोलियां चली हैं। गोली-बारी की आवाज से आसपास के इलाके में सनसनी पैल गई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठा कर भाग निकलने में कामयाब रहे। मुठभेड़ छिपादोहर थाना क्षेत्र के मगरदाहा जंगल में बुधवार देर शाम हुई।
यह भी पढ़े…Jharkhand news:गुठिया गैंग के हमले में दो युवकों की मौत,हत्यारोपी ने बाजार में पिटाई का लिया बदला
एसपी अंजनी अंजन को खबरीलाल ने बताया था कि छिपादोहर थाना क्षेत्र के मगरदाहा जंगल में जेजेएमपी के कुछ उग्रवादी छिपे हुए हैं। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। एसपी के निर्देश पर सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, लातेहार थानेदार निवास सिंह, लातेहार थाना के बबलू कुमार, मनिका थानेदार शुभम दुबे, छिपादोहर थानेदार कासिम महली जवानों के साथ
जंगल इलाके में सर्च अभियान पर निकल गये। इसी दरम्यान पुलिस को करीब आता देख उग्रवादियों ने गोलियां दागना शुरू कर दिया। उग्रवादी 35 से 40 की संख्या में थे।
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी मौके से फरार हो गये। सुरक्षाबलों को उग्रवादियों के कैंप से जूते, कंबल, प्लास्टिक सहित रोज इस्तेमाल करने वाले कई सामान मिले हैं।