Jharkhand news:सीसीएल से रिटायर कर्मी का जुमार पुल से लटका हुआ शव बरामद
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची:खेल गांव ओपी इलाके के जुमार पुल में लटका हुआ शव बरामद किया गया इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और उसकी शिनाख्त छोटेलाल सिंह के रूप में की गई जो सीसीएल से रिटायर कर्मी थे जो बूटी मोड़ के ही वैक्सपोल फैक्ट्री के पास रहते थे इसकी सूचना परिजनों को दी गई।
यह भी पढ़े….Jharkhand news:झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत अचानक बिगड़ी,आईसीयू में हुए भर्ती
परिजनों ने बताया शुक्रवार शाम से ही छोटेलाल सिंह गायब थे जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे परिजनों ने बताया 5 वर्ष पूर्व सीसीएल से रिटायर हुए थे और घर में ही रहा करते थे लेकिन कल शुक्रवार को बिना बोले घर से निकल गए पुलिस ने शव को कब्जे में कर हत्या या आत्महत्या की जांच में जुट चुकी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेज दिया गया है